झगड़े में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया.
हिसार. हरियाणा के हिसार शहर में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के व्यस्तम क्षेंत्रों में शुमार तोशाम रोड स्थित आइटीआइ चौक पर निजी अस्पताल के सामने शनिवार दोपहर को दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. गोलियों की आवाज सुनकर आस पास भगदड़ मच गई.हमलावरों के भागने के बाद घायल युवक को लोगों ने निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. वहीं, दूसरे पक्ष से भी एक युवक फरसा लगने से घायल हुआ है.
उसे अन्य निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. जहां यह वारदात हुई है, वहां पर पास में सब्जी-फलों की रेहड़ियां लगने से काफी भीड़ रहती है और जिंदल रोड स्थित अस्पताल में 24 घंटे आवाजाही रहती है. इन सबके बावजूद यहां पर वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे इस इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके से बिना चले हुए दो कारतूस बरामद किए है.
पुरानी रंजिश में किया हमला –
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा नगर में चूना भट्टी क्षेत्र का रहने वाले अजय के साथी आशु और दिनेश का 27 दिसंबर को बरवाला में एक होटल में हसनगढ़ के सुमित, प्रगट सिंह और सौरव से झगड़ा हुआ था. उस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई थी. इसी रंजिश में शनिवार दोपहर बाद करीब साढ़े 3:30 बजे डाबड़ा रोड पर एक अन्य निजी अस्पताल के सामने आशु और दिनेश ने प्रगट सिंह पर फरसे से हमला कर दिया.
प्रगट सिंह वहां से आईटीआई चौक की तरफ भाग गया. इसके बाद प्रगट सिंह ने अपने साथियों को बुला लिया. वहीं आशु व दिनेश ने भी अजय को बुला लिया. इसके बाद अजय, आशु और दिनेश एक बाइक पर वहां से जाने लगे तो प्रगट सिंह के चार-पांच साथी गाड़ी में सवार होकर आए और उन्होंने बाइक पर सवार आशु, दिनेश और अजय का रास्ता रोक कर उन पर ईंटों से हमला कर दिया. ये भागने लगे तो इनकी बाइक वहीं गिर गई. इनके पास दो पिस्टल थी, जिनसे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिससे अजय की जांघ पर गोली लगने से वह घायल हो गया. इस दौरान आरोपी अपनी गाड़ी में फरार हो गए. सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच की. पुलिस ने मौके से गोली के दो खोल, एक फरसा और बाइक बरामद की है. सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
एक्सरे में नहीं मिली गोलियां –
निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अजय की हालत में सुधार है. उसकी बाई जांघ में गोली लगी थी. हालांकि एक्सरे में गोली नहीं आई. अजय की हालत स्थिर बनी हुई है. भीड़ भरे इलाके में हुई वारदात के बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि हमलावर अधिक दूर नहीं गए होंगे. पुलिस ने इस दौरान वीटी कर नाकों पर चेकिंग के आदेश दिए और पुलिस टीमें आरोपियों को ढूंढने में लगी रही. एसपी के निर्देशों पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश भी शुरु कर दी. एसआई विनोद, अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी, हिसार ने बताया कि करीब एक महीने पुरानी रंजिश में पहले एक गुट ने दूसरे गुट के सदस्य पर हमला किया था. हमले में एक युवक को गोली लगी है और दूसरा युवक तेजधार हथियार लगने से घायल हो गया है.अजय की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके