बाबा समाध वाले मंदिर से जल और मिट्टी लेकर डाक कांवड़ के रूप में टिकरी बार्डर के लिए निकले.
चरखी दादरी. कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित कई मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) में अब युवा किसान भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. फौगाट खाप की अगुवाई में गांव लोहरवाड़ा से युवा किसानों का जत्था गांव से मिट्टी व जल लेकर डाक कांवड़ के रूप में टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) के लिए रवाना हुआ. इस दौरान खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान नेता नितिन जांघू ने किसान आंदोलन के पक्ष में नारेबाजी करते हुए कांवड़ जत्थे को रवाना किया.
गांव लोहरवाड़ा से युवा संगठन व खाप फौगाट के 70 युवा बाबा समाध वाले मंदिर से जल और मिट्टी लेकर डाक कांवड़ के रूप में टीकरी बार्डर के लिए निकले. इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि किसान अपना अन्न मिट्टी में ही पैदा करता है. जिससे इस देश का पेट भरा जाता है. लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों पर तीन कृषि कानून थोंपकर परेशान कर रखा है.
उन्होंने कहा कि किसान पिछले नौ महीने से सडक़ों पर आंदोलनरत हैं. हर साल जनता श्रावण माह में हरिद्वार से गंगाजल लाकर मंदिरों में भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं ताकि भक्तों की मनोकामना पूरी हो. इस बार वे यह जल व मिट्टी कावड़ के रूप में लेकर टिकरी बार्डर पर धरना दे रहे बैठे किसानों पर चढ़ाएंगे और भगवान से प्रार्थना करेंगे कि इस हठधर्मी सरकार को सदबुद्धि मिले ताकि किसानों की मांग जल्द पूरी हो.
आंदोलन को तेज करेंगे
फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान नेता नितिन जांघू ने संयुक्त रूप से कहा कि युवा किसान अपने गांव से मिट्टी व जल को डाक कांवड़ के रूप में किसान आंदोलन के पक्ष में टिकरी धाम पर पहुंचेंगे. जहां किसान आंदोलन को मजबूती मिलेगी वहीं सरकार की असलीयत आमजन को पता चलेगा. किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सभी बिरादरियों को साथ लेकर आंदोलन को तेज करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kisan Aandolan, Kisan Bill, Kisan Protest
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण