होम /न्यूज /हरियाणा /Kisan Aanolan: कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए डाक कांवड़ जत्था रवाना, 70 युवा किसान पहुंचेंगे टिकरी बॉर्डर

Kisan Aanolan: कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए डाक कांवड़ जत्था रवाना, 70 युवा किसान पहुंचेंगे टिकरी बॉर्डर

बाबा समाध वाले मंदिर से जल और मिट्टी लेकर डाक कांवड़ के रूप में टिकरी बार्डर के लिए निकले.

बाबा समाध वाले मंदिर से जल और मिट्टी लेकर डाक कांवड़ के रूप में टिकरी बार्डर के लिए निकले.

किसान आंदोलन के समर्थन में युवा किसानों टिकरी बार्डर पहुंचेंगे : कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए डाक कांवड़ जत्था रव ...अधिक पढ़ें

चरखी दादरी. कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित कई मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) में अब युवा किसान भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. फौगाट खाप की अगुवाई में गांव लोहरवाड़ा से युवा किसानों का जत्था गांव से मिट्टी व जल लेकर डाक कांवड़ के रूप में टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) के लिए रवाना हुआ. इस दौरान खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान नेता नितिन जांघू ने किसान आंदोलन के पक्ष में नारेबाजी करते हुए कांवड़ जत्थे को रवाना किया.

गांव लोहरवाड़ा से युवा संगठन व खाप फौगाट के 70 युवा बाबा समाध वाले मंदिर से जल और मिट्टी लेकर डाक कांवड़ के रूप में टीकरी बार्डर के लिए निकले. इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि किसान अपना अन्न मिट्टी में ही पैदा करता है. जिससे इस देश का पेट भरा जाता है. लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों पर तीन कृषि कानून थोंपकर परेशान कर रखा है.

उन्होंने कहा कि किसान पिछले नौ महीने से सडक़ों पर आंदोलनरत हैं. हर साल जनता श्रावण माह में हरिद्वार से गंगाजल लाकर मंदिरों में भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं ताकि भक्तों की मनोकामना पूरी हो. इस बार वे यह जल व मिट्टी कावड़ के रूप में लेकर टिकरी बार्डर पर धरना दे रहे बैठे किसानों पर चढ़ाएंगे और भगवान से प्रार्थना करेंगे कि इस हठधर्मी सरकार को सदबुद्धि मिले ताकि किसानों की मांग जल्द पूरी हो.

आंदोलन को तेज करेंगे

फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान नेता नितिन जांघू ने संयुक्त रूप से कहा कि युवा किसान अपने गांव से मिट्टी व जल को डाक कांवड़ के रूप में किसान आंदोलन के पक्ष में टिकरी धाम पर पहुंचेंगे. जहां किसान आंदोलन को मजबूती मिलेगी वहीं सरकार की असलीयत आमजन को पता चलेगा. किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सभी बिरादरियों को साथ लेकर आंदोलन को तेज करेंगे.

Tags: Kisan Aandolan, Kisan Bill, Kisan Protest

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें