चरखी दादरी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर का कहना है कि हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश में कांग्रेस का नामोनिशान खत्म हो रहा है. हरियाणा में कांग्रेस के चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करना मरती पार्टी के जनाजा को कंधा देने के समान है. डॉ. अशोक तंवर चरखी दादरी में आप पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व रोडवेज जीएम धनराज कुंडू व जिलाध्यक्ष रिंपी फौगाट भी थे. तंवर ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कई तरह से पार्टी की टांग खिंचाई की. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भाजपा के आगे झुकी हुई है.
भाजपा के आगे नतमस्तक
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्षों ने कांग्रेस के सत्तासीन 2014 से 2019 के सफर में सिर्फ मलाई चखने का काम किया है जबकि ये कहीं धरातल पर दिखाई नहीं दिए. अब ऐसे अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को गर्त में धकेलने में सहयोग कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा के सामने नतमस्तक हैं. अपने स्वार्थ के चलते फ्री हैंड कहने वाले कांग्रेसियों ने भाजपा के सामने सरेंडर कर दिया है.
29 मई को खास होगी रैली
तंवर ने यह भी कहा कि हरियाणा सहित देश की सत्तारूढ़ व अन्य पार्टियों से आमजन का मन भर चुका है, इसलिए आप पार्टी का हरियाणा के साथ-साथ देशभर में कुनबा बढ़ रहा है. आप पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा व भारत के विजन को लेकर आगे बढ़ रही है. कुरूक्षेत्र में 29 मई को होने वाली बदलेगा हरियाणा रैली रिकार्ड बनाएगी और इस रैली में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सरकारों की पोल खोलेंगे, साथ ही पार्टी के विजन की घोषणा करेंगे। आप पार्टी इस रैली में हरियाणा बदलने का पूरा रोड मैप जारी करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Haryana news
'खतरों की खिलाड़ी 11' फेम अनुष्का सेन ने साइन किया पहला कोरियन प्रोजेक्ट, शेयर की कोरियाई टीम संग तस्वीरें
'कुछ-कुछ होता है' से 'वीर-जारा' तक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकरा दिए थे इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर!
Sleep Facts: इंसान सोते हुए बिता देता है अपनी एक तिहाई जिंदगी, उठने के 5 मिनट बाद भूल जाता है अपने सपने