चरखी दादरी. भाजपा नेत्री व दंगल गर्ल बबीता फौगाट ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हुई हत्या को आतंकी घटना करार दिया है, बबीता ने कहा कि कन्हैया लाल की मौत से आग उनके घर में नहीं बल्कि पूरे हिंदुत्व में लगी हुई है. ऐसी घटना की वे निंदा करती हैं और दोषियों पर ठोस व कड़ी कार्रवाई की मांग करती हैं.
बबीता फौगाट चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा के जांगिड़ धर्मशाला में आयोजित टेलर कन्हैया लाल की शोक सभा में पहुंची थी. विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा शोक सभा में कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि दी और जघन्य हत्याकांड का विरोध किया. लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि जिस प्रकार उनकी निर्मम हत्या की गई है वो बेहद निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों को जल्द और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य मे इस प्रकार की मानवता को झकझोर देने वाली घटना दोबारा देखने को न मिले. बबीता फौगाट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कन्हैया लाल की हत्या की गई है वो एक आतंकियों द्वारा आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने इसे हिंदुत्व पर हमला बताते हुए सतर्क रहने की बात भी कही है.
बबीता फोगाट ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में घटना हुई है, यह पूरे देश के हिंदुत्व के लिए शर्मनाक है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर वहां की सरकार को ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Kanhayya
आयरा खान ने Laal Singh Chaddha को बताया उम्मीदों से भरी फिल्म, बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शेयर की तस्वीरें
जिस भारतीय स्टॉक मार्केट के 'बिग बुल' थे राकेश झुनझुनवाला उसका क्यों है दुनिया में नाम? जानिए रोचक Facts
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा करेंगे धोनी की बराबरी, बाबर के पास अफरीदी और इंजमाम को पीछे छोड़ने का मौका