यात्री विमान ने राजधानी दिल्ली से उड़ान भरी थी और सऊदी अरब जा रहा था. (फाइल फोटो)
प्रदीप साहू
चरखी दादरी. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में शहीद हो गए. इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा सेना के कई अधिकारी भी शहीद हुए हैं. इस हादसे ने देश में अब तक हुए हवाई हादसों की याद दिला दी है. ऐसा ही एक हवाई हादसा चरखी दादरी (Charkhi Dadri Plane Crash) में 12 नवंबर 1996 को हुआ थ, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी. इसे दुनिया में हुए सबसे बड़े हादसों में से एक माना जाता है.
दरअसल, चरखी दादरी के गांव टिकाण कलां के ऊपर आसमान में दो विमान आपस में टकरा गए थे. इनमें से मालवाहक और दूसरा यात्री विमान था. दुर्घटना का शिकार हुए दोनों विमानों का मलबा टिकाण कलां गांव के खेतों में गिरा था. यह हादसा 12 नवंबर 1996 की शाम साढ़े 6 बजे हुआ था. सऊदी अरेबिया एयरलाइंस और कजाकिस्तान एयरलाइंस के दो हवाई जहाज आसमान में टकरा गए थे. सऊदी अरब एयरलाइंस का यात्री विमान बोइंग 763 चालक दल के 23 सदस्यों और 289 यात्रियों के साथ दिल्ली से उड़ान भरी थी. वहीं, कजाकिस्तान एयरलाइंस के मालवाहक विमान 1907 में चालक दल के 12 सदस्य और 25 अन्य लोग सवार थे. उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था. यात्री विमान ने राजधानी दिल्ली से उड़ान भरी थी और सऊदी अरब जा रहा था. दिल्ली में उतरने वाला विमान कजाकिस्तान से आ रहा था.
शव रखने के लिए अस्पताल पड़ गया छोटा
दोनों विमानों के आपस में ही आसमान में टकराने के कारण हुए हादसे में 231 भारतीय, 18 सऊदी, 9 नेपाली, 3 पाकिस्तानी, 2 अमेरिकी और 2 ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई थी. वहीं, इस हादसे में मारे गए 84 लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी. इस हादसे के बाद उस समय के प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मुख्यमंत्री बंसीलाल ने घटनास्थल का दौरा किया था.
यह स्मारक टिकाण गांव में बनाया जाना है
यह हादसा कितना बड़ा था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शवों को रखने के लिए चरखी-दादरी का अस्पताल छोटा पड़ गया था. दादरी के जिला प्रशासन ने इस हादसे में मारे गए लोगों की याद में एक स्मारक बनाने की योजना बनाई है. यह स्मारक टिकाण गांव में बनाया जाना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Charkhi dadri news, Haryana news, Helicopter crash, Plane Crash
रियेलिटी शो में रचाई शादी, 5 साल भी नहीं चली, अब कहां हैं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली?
Happy Birthday Shehnaaz Gill: हर स्टाइल में स्टनिंग दिखती हैं शहनाज गिल, देसी, ग्लैम लुक के लिए आप भी करें फॉलो
नई-नवेली दुल्हन का हाथ थामे दिखे कल्लू, जयमाल पर दिखी कपल के बीच क्यूट बॉन्डिंग; देखिए INSIDE WEDDING PHOTOS