चरखी दादरी. जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से जारी मुठभेड़ में मोर्चा संभालने गए सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इनमें एक वीर सपूत चरखी दादरी के गांव महराणा निवासी सूबेदार श्रीओम गौतम भी शहीद हो गए हैं. जैसे ही शहीद श्रीओम गौतम की खबर उनके पैतृक गांव में पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों को बेटे की देश के लिए शहादत पर नाज भी है.
बता दें कि गांव महराणा निवासी वीर सपूत श्रीओम गौतम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान थे और उन्होंने जूनियर एशियाड में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. रेसलिंग करते हुए ही श्रीओम वर्ष 1998 में सेना में भर्ती हुए थे. राजपूत राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात श्रीओम गौतम की इस समय दक्षिण जम्मू कश्मीर में 44 आरआर में तैनाती थी. श्रीओम गौतम तीन भाईयों में दूूसरे नंबर के हैं और बचपन से ही कुश्ती में विशेष रूचि रखते थे. जिसके चलते उन्होंने नेशनल व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल अपने नाम किए.
शोपियां के कनिपोरा गांव के पास आतंकियों से मुठभेड़
शहीद की बड़ी बेटी बीएससी की छात्रा है और बेटा बारहवीं कक्षा में पढ़ रहा है. शहीद श्रीओम गौतम ने सेना में रहते हुए भी रेसलिंग में कई मेडल अपने नाम किए हैं. बताया जा रहा है दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिपोरा गांव के पास आतंकियों की सेना से मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना द्वारा चार आतंकियों को मार गिराया गया. इसी दौरान मुठभेड़ स्थल की ओर जाते समय आतंकियों की गोली वाहन चालक को लगी तो वाहन पलट गया. जिसके चलते दादरी के जांबाज सूबेदार श्रीओम गौतम शहीद हो गए.
गांव में शोक की लहर
बेटे के शहीद होने की सूचना परिजनों को देर रात मिली. जैसे ही गांव के बेटे के शहीद होने की जानकारी मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई और आसपास के क्षेत्र के लोग शहीद सूबेदार श्रीओम गौतम के घर पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार को गांव में पहुंचेगा. शहीद पत्नी कविता ने कहा कि ”पति हमें छोड़ गए, दुख जरूर है, लेकिन उन्होंने देश के लिए शहादत दी है जिसका उन्हें गर्व भी है.”
बेटी व बेटा ने कहा कि उनका परिवार पीढ़ियों से देश सेवा कर रहा है. पापा के जाने का दुख है, हम भी पापा की तरह स्ट्रांग बनकर एनडीए के माध्यम से सेना में आफिसर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं और पिता के सपनों को पूरा करके दिखाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Charkhi Dadri, Dadri News, Shopian encounter
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगड़े के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...
इनकी कचौड़ी (पूरी) और साथ में तीन सब्जियों का स्वाद है लाजवाब, बरेली में ‘त्यागी रेस्टोरेंट’ पर आएं