प्रदीप साहू
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी-दादरी में शुक्रवार को सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत (Sarvajati Sarvakhap Mahapanchayat) ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि आगामी दिनों में भाजपा-जजपा (BJP-JJP) नेताओं के होने वाला कार्यक्रमों में महिलाओं की अगुवाई में काले झंडों के साथ पुरजोर विरोध किया जाएगा. इसके लिए खापों ने गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर विरोध करने की जिम्मेदारियां सौंपी हैं.
महापंचायत में बुलाए गए कार्यक्रम आयोजकों से खाप प्रतिनिधियों की नोंक-झोंक भी हुई. आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने की नसीहत दी और कहा कि अगर कार्यक्रम नहीं हुआ तो कृषि कानूनों को लेकर विरोध करेंगे, अगर शहादत देनी पड़ी तो भी तैयार हैं. शुक्रवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया गया.
महापंचायत में फौगाट खाप के अलावा सांगवान, सतगामा, श्योराण, हवेली सहित विभिन्न खापों व सामाजिक प्रतिनिधी भी शामिल हुए. इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 7 नवंबर को दादरी में जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार और भाजपा नेता बबीता फौगाट का कार्यक्रम करवाया जा रहा है. जबकि सर्वखाप द्वारा पहले ही सरकार के नेताओं का विरोध करने का फैसला लिया हुआ है.
पंचायत में कार्यक्रम रद्द करवाने को लेकर बुलाए गए आयोजकों के साथ खाप प्रतिनिधियों की नोंक-झोंक भी हुई. साथ ही पंचायत ने नसीहत दी कि वे कार्यक्रम को रद्द करें और पंचायत के साथ आएं. हालांकि आयोजकों द्वारा इस मामले में सोच-विचार करने के बाद अपना फैसला देने की बात कही. करीब 2 घंटे चली पंचायत में सर्वसम्मति हुई कि अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो महिलाओं की अगुवाई में सामाजिक संगठनों व खापों के साथ मिलकर किसान विरोध करेंगे.
फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी ने संयुक्त रूप से कहा कि खापों ने पहले ही भाजपा-जजपा नेताओं को कृषि कानूनों के रद्द होने तक बहिष्कार किया हुआ है. बावजूद इसके कार्यक्रम कर आपसी भाईचारा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर 7 नवंबर को सरकार के नेताओं का कार्यक्रम होगा तो महिलाओं व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विरोध करेंगे. इसके लिए खापों व संगठनों की कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana Farmers, Khap Panchayat, Kisan Andolan