दिव्यांग बोला सुविधाएं दिलाओ गोल्ड लाकर दूंगा
चरखी दादरी. देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने के जुनून के साथ दिव्यांग संदीप तीरंदाजी (Archery) का जुगाड़ बनाकर मेहनत कर रहा है. ना ही खेल का उचित सामान और ना ही कोच. पेंशन (Pension) में मिलने वाली राशि से ही कुछ जुगाड़ बनाकर गांव के स्टेडियम में तैयारियां कर रहा है. आर्थिक हालत सही नहीं होने पर तीरंदाजी कम्पाउंड की मांग को लेकर विधायक से मंत्री तक गुहार लगा चुका है. अब सीएम को पत्र लिखकर खेल सामग्री की गुहार लगाई है. संदीप की मांग है कि उसे तीरंदाजी कम्पाउंड दिला दो, ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाकर दिखा देगा.
दरअसल दादरी जिला का गांव मांढी हरिया निवासी दिव्यांग खिलाड़ी संदीप कुमार को तीरंदाजी का इतना जुनून है कि वह जुगाड़ के सहारे खेल की तैयारी में जुटा है. गांव के बाहर बने स्टेडियम में सुविधाओं की कमी के बावजूद भी लकड़ी के पोल बनाए, बोरी में पराल भरकर टारगेट बना लिया और दिनभर 8 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा है. संदीप स्टेट व नेशनल स्तर पर तीरंदाजी में अपना जौहर दिखा चुका है और कई मेडल भी अपने नाम किए हैं.
कई मंत्रियों से लगा चुका गुहार
राज्य व नेशनल स्तर पर पैरा तीरंदाजी का जौहर दिखाने वाले दिव्यांग संदीप कुमार ने सांसद, विधायक और मंत्रियों के चक्कर काटने के बाद अब मुख्यमंत्री से खेल सामग्री के लिए गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री को एक खत में संदीप ने लिखा है कि अत्यंत गरीब और दिव्यांग होने के बावजूद र्राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी के लिए उसे मौका तो मिला, लेकिन दूसरों की खेल सामग्री से खेलना पड़ा था. अभ्यास से वंचित संदीप का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए सतत अभ्यास की जरूरत होती है, लेकिन तीरंदाजी के लिए जो सामग्री इस्तेमाल की जाती है उसके न होने से अभ्यास से वंचित है.
.
Tags: Charkhi Dadri, Haryana news, Indian sports, Manohar Lal Khattar, Sandeep singh
नवाजुद्दीन से रिश्ता तोड़ इस शख्स के प्यार में पड़ीं आलिया! दुबई में हुई थी पहली मुलाकात, इटली में करता है ये काम
पहले इनकार, अब सरेआम इस हीरो ने किया इजहार, 'मिल गया मेरा प्यार', अल्लू अर्जुन, राम चरण की मौजूदगी में की सगाई
मंदिर में KISS पर मचा है बवाल, फिर भी पॉजिटिविटी से भरा है कृति सेनन का मन, विवाद पर दिया रिएक्शन!