चरखी दादरी. झोझू कलां खंड विकास एंव पंचायत विभाग में कार्यरत ग्राम सचिव अमित कुमार ने बीडीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर (Fake Signature) कर 91 लाख 19 हजार 731 रुपए का गबन किया है. ग्राम पंचायतें भंग होने के बाद गांव में ग्राम सचिव ही विकास कार्य (Development Work) करवा रहे हैं. ऐसे में बिना कुछ काम करवाए झूठा प्रस्ताव और फर्जी हस्ताक्षर से ग्राम सचिव ने यह राशि हड़पी है. बीडीपीओ की शिकायत पर झोझू कलां पुलिस ने ग्राम सचिव अमित कुमार, बैंक कर्मचारियों व संबंधित फर्मों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
बता दें कि झोझू कलां के पंचायत विभाग में कार्यरत गांव बिरोहड़ निवासी ग्राम सचिव अमित कुमार द्वारा पंचायतों का रिकॉर्ड नहीं देने व लाखों का गबन करने बारे बीडीपीओ सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा डीसी को शिकायत दी गई थी. जिसमें बताया गया कि झोझू कलां खंड के ग्राम सचिव द्वारा कई गांवों का रिकॉर्ड जमा नहीं करवाया और उसके फर्जी हस्ताक्षर करके लाखों रुपए का गबन किया गया है. जिसके बाद डीसी द्वारा जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने भी सर्च वारंट जारी किया.
इसी दौरान विभाग अधिकारियों द्वारा जुटाए साक्ष्यों अनुसार ग्राम सचिव अमित कुमार ने बीडीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक कर्मचारियों व फर्मों से मिलकर 14 ग्राम पंचायतों के खातों से 91 लाख 19 हजार 731 रुपए का गबन पाया गया. जिसके बाद बीडीपीओ सुभाष चंद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
बीडीपीओ व ग्राम सचिव की हुई थी वीडियो वायरल
कुछ रोज पहले आरोपित ग्राम सचिव अमित कुमार व बीडीपीओ सुभाष चंद्र की पैसों के लेन-देन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस वीडियो बारे बीडीपीओ की ओर से कहा गया कि उधार के पैसे दिए थे, जो वापिस लिए गए हैं.
एचआरडीएफ व पट्टे की जमीन में किया गबन
बीडीपीओ सुभाष चंद्र ने बताया कि ग्राम सचिव अमित कुमार द्वारा मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके करीब 14 ग्राम पंचायतों के खातों से 71 लाख 19 हजार 731 रुपए निकलवाते हुए गबन किया है. इस संबंध में डीसी व उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखा है. इस मामले की गहनता से जांच हो तो और भी कई मामले सामने आ सकते हैं.
केस दर्ज किया, जांच शुरू
झोझू कलां पुलिस थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि बीडीपीओ की शिकायत पर ग्राम सचिव, बैंक कर्मचारिायों व फर्मों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corruption case, Haryana news