चरखी दादरी के एक 27 साल के शादीशुदा नेशनल चैंपियन पहलवान को 16 साल की मुस्लिम पहलवान से प्यार हो गया. उसने उससे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया.(सांकेतिक तस्वीर)
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी के एक 27 साल के शादीशुदा नेशनल चैंपियन पहलवान को 16 साल की मुस्लिम पहलवान से प्यार हो गया. उसने उससे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया. फिर दोनों ने पंजाब के जिला मोहाली की एक मस्जिद में निकाह कर लिया. अब दोनों ने सुरक्षा के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. याचिका दाखिल करते हुए जोड़े ने बताया कि लड़की मुस्लिम समुदाय से है और उसकी उम्र 16 साल से हैं. मुस्लिम समुदाय में यौन परिपक्वता के बाद नाबालिग होते हुए भी विवाह वैध है.
दरअसल, नेशनल चैंपियन पहलवान चरखी दादरी का रहने वाला है. करीब पांच माह पहले दिल्ली में एक खेल कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की से मिला. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. लड़की भी कुश्ती में नेशनल चैंपियन रह चुकी है. लड़की के माता-पिता उसका विवाह उसकी इच्छा के खिलाफ किसी अन्य से करवाना चाहते थे, इसलिए उसने अपना घर छोड़ प्रेमी के पास आने का फैसला लिया और पहलवान नवीन के पास पहुंच गई. नवीन उसे लेकर मोहाली पहुंचा और अपना धर्म बदला. फिर दोनों ने 13 नवंबर को मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया.
लड़की के घरवाले खुश नहीं
इस निकाह से लड़की के घरवाले खुश नहीं हैं, लेकिन लड़के के घर वालों को इस बारे में सब पता है. उनका कहना है कि लड़के के परिजनों ने लड़की के चलते दोनों ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगा है. हाईकोर्ट ने मामले में लड़की के परिजनों को नोटिस जारी कर 24 नवंबर को जवाब मांगा है. साथ ही हरियाणा पुलिस से जोड़ी की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है.
पहले से शादीशुदा है नवीन
जानकारी के अनुसार, पहलवान नवीन शादीशुदा है. उसकी 21 जनवरी 2019 को पहली शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद ही दोनों के बीच संबंध ठीक नही रहें. शादी के कुछ दिन बाद से ही वो दोनों अलग रहते हैं. पहलवान नवीन कुमार के परिजन मुस्लिम लड़की से शादी होने के बाद उनके पक्ष में उतरे हैं. कई बार नेशनल चैंपियन रह चुके नवीन के पिता चांद पहलवान ने बताया कि बेटा ने मुस्लिम लड़की से शादी की है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. बेटे की खुशी के समक्ष परिजन उनके साथ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana CM, Haryana police, Love Jihad Law
Kiara-Sidharth Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में खर्च हुए 6 करोड़! किस बॉलीवुड जोड़ी ने की सबसे महंगी शादी?
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम