चरखी दादरी. झोझू कलां रोड पर गांव कलाली के समीप बीती रात तेज रफ्तार टाटा सफारी गाड़ी पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में गाड़ी सवार तीन युवकों की मौत (Death) हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए दो युवकों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मृतकों में एक रोहतक (Rohtak) के गांव फरमाणा निवासी व दो झोझू के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
बता दें कि बता दें कि कस्बा झोझू कलां निवासी प्रविंद्र के घर पुत्र जन्म पर मांगलिक कार्यक्रम दिशोठन समारोह था. दिशोठन समारोह में प्रमिंद्र का जीजा रोहतक निवासी अजय भी आया हुआ था. बीती रात प्रविंद्र अपने जीजा अजय, तीन दोस्त रमन, दिनेश कुमार व दिनेश सफारी गाड़ी में सवार होकर आदमपुर की ओर तेल डलवाने आ रहे थे। गाड़ी को प्रविंद्र चला आ रहा था. जब वे झोझू कलां से आदमपुर की ओर गांव कलाली के समीप पहुंचे तो अचानक एक गाड़ी के आवरेटक करने से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से टकरा गई.
हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दिनेश कुमार पुत्र कृष्ण निवासी झोझू कलां ने दादरी सरकारी अस्पताल में पहुंचने पर दम तोड़ दिया. उधर हादसे में घायल हुए प्रमिंद्र, उसका जीजा अजय व दोस्त दिनेश को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान प्रमिंद्र के जीजा अजय की भी मौत हो गई. झोझू कलां पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 11:09 IST