चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी (Charkhi Dadri) के बाढड़ा कस्बे से एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां के सतनाली रोड पर शुक्रवार दोपहर को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई है. मृतक मुकेश गांव हंसावास खुर्द का रहने वाला है. शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार गांव हंसावास खुर्द निवासी करीब 35 वर्षीय मुकेश उर्फ धोलिया अपने गांव के ही साथी संदीप के साथ बाढड़ा के सतनाली रोड पर एक दुकान के बाहर शराब पी रहे था.
उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में नौबत यहां तक पहुंच गई कि आरोपी संदीप ने दुकान से चाकू उठाकर मुकेश पर वार कर दिया. हमले में चाकू मुकेश की गर्दन पर लगे जिससे वह लहुलूहान होकर वहीं पर गिर गया. पुलिस ने उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया.
हत्या का केस दर्ज, जांच शुरू
पुलिस जांच अधिकारी बीर सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Charkhi Dadri, Crime News, Haryana news, Haryana police, Murder
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले