हरियाणा की राजनीति (Haryana politics) में चाचा-भतीजों (Uncle-Nephew) के बीच जुबानी हमला लगातार जारी है. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने इनेलो विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) को नसीहत देते हुए कहा कि चाचा-भतीजे पर टिप्पणियां करने की बजाए मर्यादा में रहकर राजनीति करें, क्योंकि ओछी राजनीति करने वालों का भविष्य ठीक नहीं होता. अभय बहुत छोटा है, राजनीति में घर की बातों को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. ऐसी बातों से बचकर स्वच्छ राजनीति की जानी चाहिए.
गुरुवार को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला दादरी में फौगाट खाप द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि स्व. देवीलाल हम सबके लिए पूज्यनीय हैं. उनके आदर्शों को लेकर आगे बढ़ते हुए देवीलाल परिवार से विधानसभा में 5 मेंबर पहुंचे हैं, जो अब तक देश में रिकॉर्ड भी है. मंत्री ने कहा कि स्व. देवीलाल द्वारा बनाई पार्टी ने कभी 87 सीटें जीती है, लेकिन आज तुच्छ राजनीति ने पार्टी को हासिये पर खड़ा कर दिया है. यही कारण है कि आज उस पार्टी
बिजली मंत्री ने धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फौगाट खाप द्वारा पूर्वजों का सम्मान करने की परंपरा शुरू करने से आने वाली पीढ़ी को कुछ सीखने को मिलेगा. खापों द्वारा होने वाले कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इस दौरान मंत्री ने स्वामी ध्याल धाम के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की. कार्यक्रम में विधायक व पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सहित विभिन्न खापों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 14, 2020, 09:47 IST