विदा होती जा रहीं महावीर के आंगन की परियां (File Photo)
चरखी दादरी. द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट का सपना ओलम्पिक में जाना था लेकिन वह स्वयं ओलंपिक नहीं खल पाया तो अपनी बेटियों को देसी मिट्टी पर ऐसा प्रशिक्षण दिया कि वे अंतराष्ट्रीय रेसलिंग की स्टार बन गईं. बड़ी बेटी गीता फोगाट ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी तो बबीता ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है. भाई की बेटी विनेश ने ओलम्पिक तक सफर तय कर लिया है और 2020 में टोक्यो ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई किया है. छोटी बेटी रितु और संगीता फौगाट जूनियर विश्व चैंपियनशीप में मेडल जीत चुकी हैं.
अब ये रेसलिंग स्टार एक-एक कर बाबुल के घर को छोड़कर ससुराल जा रही हैं. गीता व विनेश की शादी पहले ही हो चुकी है तो बबीता एक दिसंबर को शादी कर रही हैं. वहीं छोटी बेटी संगीता फौगाट का भी बजरंग पूनिया से सगाई हो चुकी है.
.
Tags: Babita phogat, Charkhi Dadri, Geeta Phogat, Haryana news, Mahavir Phogat
हॉलीवुड के इन 8 स्टार्स ने धारण किया चोला! किसी के गले में रुद्राक्ष, तो कोई बना साधु? क्या है माजरा
PHOTOS: राजस्थान के इस शहर में दिन में हो गई रात, घरों के खिड़की-दरवाजे करने पड़े बंद, वाहनों के थम गए पहिए
PHOTOS: खतरनाक रूप में बदला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’, मानसून पर डालेगा असर, वैज्ञानिकों ने ये कहा