प्रदीप साहू/चरखी दादरी. यूपीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है .जिसमें हरियाणा के युवाओं ने नाम प्रदेश का नाम रोशन किया है . चरखी दादरी के गांव झिंझर निवासी सुनील फोगाट ने भी 77वां रैंक हासिल की है. सुनील को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं, बल्कि तीन बार के कठिन परिश्रम के बाद यह रैंक हासिल हुई है.
सुनीश फोगाट की कड़ी मेहनत और लगन ने आज परिवार का सपना पूरा किया है. यूपीएससी में 77वां रैंक हासिल करने के लिए सुनील ने कठिन परिश्रम किया. सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. इतना ही नहीं सेना की नौकरी और लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर सुनील ने यूपीएससी के लिए तैयारी शुरू की थी. पहली बार वो यूपीएससी परीक्षा में नहीं शामिल हो पाएं , दूसरी बार इंटरव्यू देने के बाद भी चयन नहीं हो पाया. इसके बाद भी सुनील हार नहीं मानी और तीसरी बार में 77वां रैंक हासिल की है.
पैतृक गांव में हुआ जोरदार स्वागत
परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव में पहुंचे सुनील फोगाट का जगह-जगह सम्मान किया गया. गांव के मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में फोगाट खाप के अलावा सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने उसको सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सुनील फौगाट ने बताया कि दादा और पिता से प्रेरणा लेकर आईएएस बनने का सपना मन में ठान लिया था. तीसरी बार में सफलता मिलने पर बहुत खुशी हुई है.
.
Tags: Charkhi Dadri, Haryana news