गुरुग्राम. क्राइम ब्रांच ने नवजात बच्चों (Newborn Babies) की तस्करी की मास्टरमाइंड महिला को राजस्थान और उसके पति को दिल्ली से गिरफ्तार (Arrest) कर उनके कब्जे से 1 नवजात बच्चे को रेस्क्यू किया है. वहीं इस इस संवेदनशील मामले में क्राइम ब्रांच अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 नवजात मासूमों को रेस्क्यू कर चुकी है. वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो पूरे नेक्सेस में 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जबकि देश के अन्य राज्यो में छापेमारी बदस्तूर जारी है.
एसीपी क्राइम ने बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि वारदात में लिप्त तमाम सदस्य गरीब लोगों से उनके नवजात बच्चों को सस्ते दामों में खरीदते थे और राजस्थान व देश के अन्य राज्यों में महंगे दामों पर बेचा करते थे. पुलिस ने पूरे मामले में तस्करी की मास्टरमाइंड महिला राज कौर उर्फ बेबी को राजस्थान के अलवर से और उसके पति कुलवंत को दिल्ली से गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश में जुटी है.
वहीं क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो नवजात बच्चों की तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच मास्टरमाइंड बेबी की सहेली बिमला की तलाश में जुटी है. बिमला की गिराफ्तारी के लिए राजस्थान के अलवर व अन्य जिलों में भी पुलिस बिमला के संभावित स्थानों पर छापेमारी करने में लगी है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana news