फरीदाबाद के तिगांव में एक स्कूली बस गड्ढे में गिर गई है. जिसमें 1 मासूम की दबने से मौत हो गई. उसका नाम काजल था. इसके अलावा कई बच्चों के घायल होने की खबर है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुल से उतरते समय बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे पहले बस सरकारी अस्पताल की दीवार से टकरा गई. उसके बाद एक गड्ढे में जाकर पलट गई. घटना के समय 50 बच्चे बस में सवार थे.
घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव शुरू कर दिया गय़ा है. लेकिन लोगों की मांग है कि इस घटना की जांच करवाई जानी चाहिए.
गौरतलब है कि स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के काम लगीं बसों और वाहनों के लिए कोर्ट की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिसमें सुरक्षा को लेकर कई खास इंतजाम करने को कहा गया है.
इस घटना में देखने वाली बात ये होगी कि कहीं चालक ने कोई नशा तो नहीं कर रखा था क्योंकि जिस जगह ये घटना हुई है वहां से कई वाहन गुजरते हैं और आसपास ऐसी कोई वजह नहीं है जिससे बडा हादसा हो जाता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 04, 2015, 10:19 IST