Advertisement

फरीदाबाद: बचपन के दोस्त ने बहन से किया प्यार, गला रेत कर कर दी हत्या

Last Updated:

दोनों ही दोस्त बिहार के सिवान जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों बचपन में साथ खेले-कूदे और एक साथ दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की.

फरीदाबाद: बचपन के दोस्त ने बहन से किया प्यार, गला रेत कर कर दी हत्यापुलिस गिरफ्त में आरोपी
एक दोस्त ने अपने बचपन के दोस्त को बहन से प्यार करने की सजा दी. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद की है, जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त को नोएडा से मिलने के लिए पहले फरीदाबाद बुलाया फिर मौक़ा मिलते ही उसके गले पर चाक़ू से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया. उसके मोबाइल को लेकर शव रेलवे ट्रेक पर छोड़ कर फरार हो गया. मरने वाले दोस्त की गलती बस इतनी थी कि वह अपने ही दोस्त की बहन से प्यार करता था. दोनों ही बिहार के सिवान जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे, जो एक साथ खेले, कूदे और दसवीं तक एक ही स्कूल में पढ़ाई भी की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर  लिया है.

अमृतसर ट्रेन हादसा : सिरकटे धड़ की दावेदारी जताने पहुंचे 3 लोग, DNA की बात पर भागे

बता दें कि दोनों ही दोस्त बिहार के सिवान जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों दोस्त बचपन में साथ खेले-कूदे और एक साथ दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की और बड़े हुए फिर दोनों कमाने के लिए दिल्ली आ गए. यहां आकर दोनों ने अपने-अपने लिए काम तलाशा तो एक दोस्त को नोएडा और दूसरे दोस्त को फरीदाबाद में काम मिल गया. फिर दोनों एक साथ गांव भी गए, लेकिन वहीं से दोनों के मन दरार पैदा हो गई, क्योकि दोस्त ने ही अपने बचपन के दोस्त की बहन के साथ प्यार किया था जिसके बारे में पूरे गांव को पता चल गया. उसके बाद उसे अपने परिवार की समाज में बेइज्जती महसूस हुई.

सड़क पर रहने को मजबूर शहीद का परिवार, पुलिसकर्मी पर घर से निकालने का आरोप

बस इसी बेइज़्ज़ती का बदला लेने के लिए एक बचपन के दोस्त बिट्टू ने बीते 6 अक्टूबर को अपने दोस्त रूपेश को फरीदाबाद बुलाया. फिर उसे घर ले जाने की बात कहकर रेलवे ट्रैक के रास्ते घर ले जाने लगा. जैसे ही उसे रेलवे ट्रेक पर मौका मिला, उसने पहले से अपने पास जींस में छुपा रखा चाकू निकाल कर उसके गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतर दिया और शव को रेलवे ट्रेक पर छोड़कर बिहार भाग गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर वारदात को अंजाम देने वाले हथियार की बरामदगी के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया हुआ है.

 
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
फरीदाबाद: बचपन के दोस्त ने बहन से किया प्यार, गला रेत कर कर दी हत्या
और पढ़ें