आप सांसद के मोदी पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट : अनिल राठी
फरीदाबाद. फरीदाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि अमृतपाल को पंजाब सरकार जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और कानूनी प्रक्रिया के तहत आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री काम कर रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर रोका गया है. इससे नुकसान दिल्ली की जनता का हो रहा है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि बजट को पेश करने की इजाजत दी जाए.
वहीं फरीदाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद नगर निगम चुनाव प्रभारी डॉक्टर अशोक तंवर ने कहा कि फरीदाबाद के अंदर घोटालों की चार्जशीट तैयार की जा रही है जो जल्दी लोगों के सामने पेश की जाएगी. वहीं कई मुद्दों को लेकर के आम आदमी पार्टी 27 तारीख को बल्लभगढ़ में एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. जिसमें तमाम मुद्दे होंगे. अशोक तवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें लाखों की संख्या में लोग जुड़ कर के आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत कर रहे हैं.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा