फरीदाबाद के सुनपेड मामले में हुई वकीलों की गिरफ्तारी के बाद हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. फरीदाबाद जिले के वकील तो पहले से ही हड़ताल पर है, अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के वकील के भी हड़ताल पर रहेंगे.
वकीलों की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के वकीलों ने ये फैसला लिया है.
पिछले महीने फरीदाबाद में सुनपेड़ गांव में आग में सुलझने से दो मासूमों की मौत हो गई थी, जिसकी जांच सीबीआई गई और सीबीआई ने मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर किया है.
इस गिरफ्तरी में दो वकील एदल सिंह रावत और जगत सिंह शामिल हैं. इस गिरफ्तारी के विरोध में फरीदाबाद के वकीलों ने अब मोर्चा खोल दिया और आज पंजाब हरियाणा बार काउंसिल ने हड़ताल का एलान किया है और अब सोमवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के वकील हड़ताल पर हैं.
गिरफ्तार वकील एदल सिंह रावत की पत्नी राजबाला का कहना है कि घटना के वक्त वो और उनका परिवार गांव में नहीं था फिर भी सीबीआई की टीम ने उनके पति को गिरफ्तार किया है.
फिलहाल फरीदाबाद जिले के वकीलों की हड़ताल का पांचवां दिन है और सोमवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील हड़ताल पर हैं.
जाहिर है तीन प्रदेशों के वकीलों की हड़ताल से आमलोगों के कोर्ट के कामकाज पर काफी असर पड़ेगा. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या वकीलों के दवाब के आगे सीबीआई झुकती है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 23, 2015, 09:11 IST