हरियाणा में 30 नवम्बर से चलने वाले विधानसभा सत्र को लेकर जहां मौजूदा सरकार इसे एक उपलब्धि मान रही है. वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी इस सत्र में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.
यमुनानगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि जो भी मुद्दे हैं, एक साल में जो भी घोटाले हुए हैं और एक साल में जनता पर जो अत्याचार हुए हैं, इस विधानसभा सत्र में इन सभी मुद्दों को जोर शोर से उठाएंगे धान को लेकर व्यापक तौर पर पूरे प्रदेश में जो घोटाला हुआ है ये मामूली मामला नहीं है. ये हज़ारों करोड़ का घोटाला है.
गौरतलब है कि प्रदेशभर में बड़ा सियासी मुद्दा बन चुके गेंहू और धान घोटाले में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल सीएम खट्टर ने खुद अंबाला के जिस मानकपुर गोदाम मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए जहां स्वयं स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव जांच करने पहुंचे वहां 5 नहीं बल्कि 15 हज़ार गेहूं की बोरियां गायब मिली हैं.
हैफेड के गोदाम में हुए घोटाले का नुक़सान करोड़ों में आंका जा रहा है लेकिन इसके साथ ही अंबाला में 1 लाख़ गेंहू की बोरियां लापरवाही की वजह से सड़ जाने का भी बड़ा खुलासा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 28, 2015, 14:02 IST