होम /न्यूज /हरियाणा /सुनपेड़ में बच्चों की लाश पर राजनीति कर रहा विपक्ष: अभिमन्यु

सुनपेड़ में बच्चों की लाश पर राजनीति कर रहा विपक्ष: अभिमन्यु

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि माधवन कमीशन की अनुशंसा के आधार पर ही प्रदेश सरकार कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देगी. इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है.

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि माधवन कमीशन की अनुशंसा के आधार पर ही प्रदेश सरकार कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देगी. इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है.

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि माधवन कमीशन की अनुशंसा के आधार पर ही प्रदेश सरकार कर्मचारियों को प ...अधिक पढ़ें

    हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि माधवन कमीशन की अनुशंसा के आधार पर ही प्रदेश सरकार कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देगी. इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है.

    भ्रष्टाचार की समस्या पर चिंता जताते हुए रोहतक में उन्होंने कहा कि पांच साल में भ्रष्टाचार की बीमारी को खत्म कर दिया जाएगा. फरीदाबाद के सुनपेड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विपक्ष दो बच्चों की लाश पर राजनीति करने का प्रयास कर रहा है. वित्त मंत्री ने इनेलो पर भी निशाना साधा और कहा कि अपनी जमीन बचाने के लिए इनेलो, देवीलाल के नाम पर उपयोग कर रही है.

    दरअसल, प्रदेश भर के कर्मचारी लंबे समय से पंजाब के समान वेतनमान दिए जाने की मांग कर रहे हैं और भाजपा समेत तमाम पार्टियों ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को इस बारे में वादा भी किया था. भाजपा अब हरियाणा में सत्ता में है. ऐसे में कर्मचारी भाजपा सरकार को यह वादा बार-बार याद दिला रहे हैं.

    इस बीच कैप्टन अभिमन्यु ने साफ तौर पर कह दिया कि कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान की दिशा में सरकार गंभीरता से काम कर रही है. यह कमीशन तमाम विषयों पर काम कर रहा है.

    माधवन कमीशन की अनुशंसा के आधार पर ही सरकार कार्रवाई करेगी. हालांकि, उन्होंने माना कि यह जरूरी नहीं कि पंजाब के समान वेतनमान दिए जाने के बाद सबको ज्यादा वेतनमान मिले, कुछ विभागों में वेतनमान घट भी सकता है. ऐसे में सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है.

    वित्त मंत्री ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कार्यकाल पर संतोष भी है और गर्व भी है. पहली बार प्रदेश में जनता की सरकार बनी है. सरकार ने सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. यही नहीं सरकार और जनता के बीच की खाई दूर हुई है. एक साल के दौरान सरकार ने अनेक नीतिगत फैसले लिए हैं. जिससे हर वर्ग को फायदा हुआ है.

    ई टेंडरिंग प्रक्रिया का जिक्र भी उन्होंने किया. इस प्रक्रिया से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. भ्रष्टाचार की समस्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से समाज में अविश्वास बढ़ता है. सरकार और प्रशासन के स्तर पर इससे अधिक और कोई बुराई नहीं हो सकती.

    भ्रष्टाचार पर अंकुश से आर्थिक विकास भी तेजी से होता है और जीवन यापन की लागत भी घटती है. पांच साल के दौरान रिश्वत नाम की चिडि़या और रिश्वत नाम की बीमारी को हरियाणा से खत्म कर देंगे.

    विपक्ष के आरोपों पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज सरकार सफल हो रही है और ईमानदारी से काम कर रही है, इसलिए विपक्ष को यह सहन नहीं हो रहा है. विपक्ष की जमीन खिसकती जा रही है. हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

    एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने इनेलो पर भी निशाना साधा. इनेलो की एक नवंबर की रैली के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में इनेलो की क्या स्थिति है, यह किसी से छिपी हुई नहीं है. इनेलो की कोई विचारधारा ही नहीं है, न ही उसे कोई मुद्दे मिल रहे हैं.

    इसके अलावा, विकास को लेकर भी इनेलो की कोई सोच नहीं है. देवीलाल के सिद्धांतों को बहुत पहले यह पार्टी छोड़ चुकी है. अब सिर्फ अपनी जमीन बचाने के लिए देवीलाल के नाम पर उपयोग कर रही है.

    फरीदाबाद के सुनपेड़ की घटना को कैप्टन अभिमन्यु ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस प्रशासन की नाकामी रही है, लेकिन विपक्षी पार्टियां राजनीति कर रही हैं. सरकार इस घटना को जाति की दृष्टि से न देखकर कानून व्यवस्था की दृष्टि से देख रही है.

    घटना की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच की भी सिफारिश कर दी है, लेकिन विपक्ष दो बच्चों की लाश पर राजनीति करने का प्रयास कर रहा है.

    Tags: फरीदाबाद

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें