गुरुग्राम. हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में अपार्टमेंट की बालकनी से कथित तौर पर पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारे लगाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ बीते मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह प्राथमिकी पड़ोसियों की शिकायत पर अनवर सईद फैज़ुल्लाह हाशमी के खिलाफ दायर की गई है. हाशमी की इस हरकत का आडियो-वीडियो वायरल हो रहा है.
हरियाणा पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा, “सोसाइटी में ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ के नारे लगाने के लिए अनवर सईद फैज़ुल्लाह हाशमी के खिलाफ राजेन्द्र पार्क पुलिस में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभियुक्त फरार है और उसकी तलाश जारी है.”
गुरुग्राम की एक आवासीय सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार से वायरल हो रहा था, जिसमें अभियुक्त एक बच्चे को पाकिस्तान-समर्थित नारे लगाने के लिए कह रहा है. गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त धीरज सिन्हा ने बताया कि गुरुग्राम की ‘इम्पेरियल गाडेन्स सोसाइटी’ के निवासी से आरोपी द्वारा अपने घर की बालकोनी से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने की शिकायत रविवार को मिली थी. शिकायतकर्ता ने इसके समर्थन में वीडियो क्लीपिंग भी उपलब्ध करायी है.
पत्नी ने सोसाइटी वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई
इस बीच, आरोपी की पत्नी ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ अपनी शिकायत में पुलिस को कहा है कि उसके पति का डिप्रेशन का इलाज चल रहा है. डीसीपी ने कहा, “अभियुक्त की पत्नी ने ढानकोट पुलिस चौकी में सोसाइटी के निवासियों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें यह कहा गया है कि सोसाइटी के लोग उसके घर में घुसकर उन्हें अनावश्यक रूप से धमकी देने लगे.
महिला ने कहा- उसका पति डिप्रेशन में
उसने अपने पति के खिलाफ भी घरेलू हिंसा के लिए अन्य शिकायत लिखवायी है. महिला ने कहा है कि उसका पति डिप्रेशन में है और उसका इलाज चल रहा है.” उन्होंने कहा, “हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि अनवर वाकई डिप्रेशन का शिकार है या नहीं? उसकी मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gurugram crime news, Gurugram Police, Haryana police