फरीदाबाद में कांग्रेस नेता पर फायरिंग, भाई के सामने ही तड़प-तड़पकर मौत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
Edited by:
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद में रविवार रात को कांग्रेस नेता कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने परिजनों के बयान पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी में भी साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाशों ने नेता को गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
कांग्रेस नेता के भाई कुणाल भड़ाना की हत्या.रिपोर्टः अनिल कुमार राठी
फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां आम जनता ही नहीं बल्कि नेता तक सुरक्षित नहीं हैं. फरीदाबाद में एक कांग्रेस नेता के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई. रविवार देर रात गोली मारकर युवक की हत्या की गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ युवकों से पहले से विवाद चल रहा था.
फरीदाबाद में कांग्रेस के स्थानीय नेता ज्योतिंद्र भड़ाना (रिंकू) के छोटे भाई की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब सवा 11 बजे मस्जिद चौक के पास गांव नवादा कोह के रहने वाले कुणाल भड़ाना की हत्या कर दी गई. ज्योतिंद्र भड़ाना की ओर से दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ेंः मीटिंग में देरी से पहुंचे अफसर, तो भड़क गए मंत्री जी, बोले- खड़े हो जाओ… डीसी को दिया ऐसा आदेश चौंक गए सब
पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, कुणाल अपने एक दोस्त के साथ मस्जिद चौक के पास खड़ा था. तभी विजय, बिल्लू और दो अन्य वहां पहुंचे और उससे बहस करने लगे. ज्योतिंद्र ने बताया कि उनके भाई की विजय और बिल्लू के साथ पुरानी रंजिश थी. कांग्रेस नेता ने शिकायत में कहा कि भाई के दोस्त से सूचना मिलने के बाद मैं मौके पर पहुंचा. मैंने देखा कि बिल्लू ने मेरे भाई का हाथ पकड़ा हुआ था और विजय ने उसके सीने में गोली मार दी. इसके बाद वे कार से भाग गए.
कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि आरोपियों के भागने के बाद मैं अन्य लोगों की मदद से कुणाल को सेक्टर 21-ए स्थित एशियन अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद विजय, बिल्लू और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादा) के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत डबुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डबुआ थाने के प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर ने कहा कि हमने दो विशेष टीम गठित की हैं और छापेमारी की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
About the Author
Mahesh Amrawanshi
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें