होम /न्यूज /हरियाणा /Faridabad News : शहीदी दिवस पर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , 11 लाख के पुरस्कारों का हुआ वितरण

Faridabad News : शहीदी दिवस पर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , 11 लाख के पुरस्कारों का हुआ वितरण

X
शहीदी

शहीदी दिवस पर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फरीदाबाद के दूधोला गांव में शहीदी दिवस के अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 800 के आसपास महिला और प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अनिल राठी

फरीदाबाद. फरीदाबाद के दूधोला गांव में शहीदी दिवस के अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 800 के आसपास महिला और पुरुष पहलवानो ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में 11 लाख का नगद पुरस्कार विजेता पहलवानों को दिया गया .

वहीं प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत की तीसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता है . इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भटकते हुए युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करना है, जिससे वह अपने आप का विकास और इसके बाद देश का विकास कर सकें. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रहे . वहीं पृथला के पूर्व विधायक के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी कार्यक्रम में शामिल हुए .

युवा पीढ़ी को नशे से करना है दूर
दीपक डागर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ ज्यादा ढलती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस कुश्ती का आयोजन किया गया है. जिससे युवा पीढ़ी खेल की तरफ आकर्षित हो सके और युवा पीढ़ी अपने गांव का और देश का नाम रोशन करे. जब युवा पीढ़ी अपने पैतृक खेलों में आगे बढ़ेगी ,तभी देश का विकास होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने आयोजन कर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाई गई है. जिसमें सभी तरह की सुविधाओं उपलब्ध थी. इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिलती रहे.

Tags: Faridabad News, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें