होम /न्यूज /हरियाणा /VIDEO: मेडिकल स्टोर पर दवा लेते-लेते शख्‍स को आ गई मौत‍, CCTV में कैद हुई घटना

VIDEO: मेडिकल स्टोर पर दवा लेते-लेते शख्‍स को आ गई मौत‍, CCTV में कैद हुई घटना

हरियाणा के फरीदाबाद में दवा लेने गए युवक की स्टोर पर ही हुई मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में दवा लेने गए युवक की स्टोर पर ही हुई मौत

Faridabad Live Death Footage:  हरियाणा के फरीदाबाद में हुई ये घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दवा लेने गए यु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दवा दुकान पर ग्राहक के मौत की ये घटना हरियाणा की है
फरीदाबाद में हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है

रिपोर्ट- अनिल कुमार राठी

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को एक अजीब घटना हुई. यहां मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचे व्यक्ति की देखते ही देखते मौत हो गई. मौत की ये तस्वीरें दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद मौत की इन तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह चंद मिनटों में एक युवक मौत के आगोश में समा गया. घटना घटना बुधवार की है. संजय कॉलोनी इलाके में युवक एक मेडिकल स्टोर पर ओआरएस का पैकेट लेने पहुंचा था. दुकानदार ने युवक को दवा का पैकेट दिया और रुपये लौटाने लगा कि अचानक से युवक अचेत होकर जमीन पर गिरने लगा.

" isDesktop="true" id="5169163" >

जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि गिर रहे युवक को स्टोर संचालक ने पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह उसे नहीं पकड़ पाया और युवक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी तुरन्त स्टोर संचालक ने डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फ़रीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest viral video, Most viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें