हरियाणा के फरीदाबाद में दो युवकों ने थाने में घुसकर एक गाने पर न केवल वीडियो बनाई, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
अनिल राठी
फरीदाबाद. हरियाणा पुलिस का बदमाशों में कितना खौफ है, इसकी बानगी देखने को मिली है. हरियाणा के फरीदाबाद में दो युवकों ने थाने में घुसकर एक गाने पर न केवल वीडियो बनाई, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस बैकफुट पर है और कार्रवाई की बात कर रही है.
जानकारी के अनुसार, एनआईटी फ़रीदाबाद थाने में घुस कर बनाई गई है. असले नुं चुमदा रातोंरात मुंडा गैंगस्टर हो गया… गाने पर वीडियो बनाया गया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह रील लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है.
एसीपी विष्णु प्रसाद से का कहना है कि वीडियो के बारे में हाल ही में पता चला है, जिसकी वह जांच करा रहे हैं. थाने में गाने पर वीडियो बनाने वाले उन युवकों की पहचान की जा रही है कि ये थाने में किस लिए और किसके पास आये थे. इनकी पहचान कर इस दोनो युवकों के खिलाफ उचित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई पर की जाएगी.
वायरल हो रहे वीडियो में हवाई चप्पल और चेकदार शर्ट पहले दो युवक एनआईटी-पांच नंबर थाने में घुसते हैं और एक पुलिस की पीसीआर भी आती दिखाई दे रही है. दोनों युवकों ने थाने के अंदर घुसकर बरामदे में गैंगस्टर के गाने पर वीडियो बनाया और फिर एक कमरे में चले गए. वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है. युवकों द्वारा बनाई इस रील में थाने के गेट का सीन भी नजर आ रहा है. सवाल ये उठता है कि दो युवक बड़ी आसानी से थाने के अंदर घुसकर वीडियो बना लेते हैं, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी को पता ही नहीं चलता. ऐसे में तो कोई भी अपराधी आसानी से थाने के अंदर घुसकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.
पुलिस बोली-सोशल मीडिया से मिला वीडियो
थाना प्रभारी सुनीता का कहना है कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम के वीडियो मिली है. थाने के इसी इमारत में ऊपर एसीपी ऑफिस है. लोग अलग-अलग कारणों से आते रहते हैं. वीडियो बनाने वाले दोनों युवक कौन हैं.. यह जानकारी नहीं है. साइबर सेल की मदद से युवकों का पता लगाया जा रहा है. उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Latest viral video, News18 Showreel, Thrashed in police station
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस