अंसल क्राउन इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरोध में रविवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि बिल्डर ने उनके साथ धोखा किया है और 95 फीसदी पैसे जमा करने के बाद भी फ्लैट्स नहीं दिए, 2013 में लोगों को फ्लैट्स सौंपे जाने थे, अभी तक प्रोजेक्ट ही पूरा नहीं हो पाया है. लोग आज भी किराए पर रह रहे हैं.
रिपोर्ट : अनिल राठी
फरीदाबाद. बिल्डर की मनमानी से परेशान लोगों ने सरकार और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. फरीदाबाद के सेक्टर 80 में अंसल बिल्डर की अंसल क्राउन हाइट नाम से प्रोजेक्ट मे सपनों का घर सपना ही बन गया. सरकार और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों ने अब सरकार से सीधे दो- दो हाथ करने फैसला लिया है . इसके बाद अब लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है की अगर इनकी सुनवाई नहीं होती है तो वो आमरण अनसन भी करेंगे और जो भी कदम उनके सपनों के घर को दिलाने में मदद करेगा उसकी मदद हम भी करेंगे.
बिल्डर के खिलाफ सेक्टर-80 में विरोध प्रदर्शन कर रहे जगमोहन गुप्ता और संजय ने बताया कि 2006 में प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था. अंसल बिल्डर ने साल 2013 तक लोगों को फ्लैट्स देने की एवज में 95 फीसदी पैसे ले लिया. आज 10 साल बीत जाने के बाद भी लोगों को फ्लैट्स नहीं मिल पाए हैं, लाखों खर्च करने के बावजूद भी लोग किराये पर रह रहे हैं. फ्लैट्स खरीदने वाले कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन सुविधा नहीं मिल पाई. आज उनके बच्चे बिल्डर के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों के मुताबिक फ्लैट्स के लिए बैंक से लोन लिया, आज महंगे किराये के मकान के साथ-साथ ईएमआई भी भर रहे हैं, लोगों को ठगा गया है.
500 से ज्यादा परिवार है परेशान
इस प्रोजेक्ट में लगभग 550 खरीदारों का पैसा लगा हुआ है, जो कुछ बुजुर्गों की जमा पूंजी है. अधिकतर फ्लैट मालिकों ने बैंक से लोन लिया हुआ है. बैंक की किस्त भी दे रहे हैं. लोगों ने बिल्डर के खिलाफ उपभोक्ता कोर्ट में शिकायत की, जिसमें फैसला लोगों के पक्ष में आया.कोर्ट ने बिल्डर को जल्द से जल्द फ्लैट देने तथा जो फ्लैट नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें 12 फीसदी ब्याज के साथ पैसे लौटाने के आदेश दिए. लोगों का कहना है कि आदेश को भी एक साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन बिल्डर ने लोगों को न तो फ्लैट पूरे करके दिए और ना ही पैसा लौटाया.लोगों ने इस मामले में सरकार से मदद की मांग की है.
आरोप: लोगों की मदद के लिए तैयार नहीं प्रशासन
एनसीडीआरसी से खरीदारों के पक्ष में फैसला आने के बाद भी बिल्डर उस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं और प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है . बिल्डर के विरूद्ध फरीदाबाद में भी एफआईआर सेक्टर 12 पुलिस थाने में दर्ज कराई है. हरेरा में भी एसोसिएशन ने केस भेजा, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. कोई भी सरकारी विभाग मदद करने के लिए तैयार नहीं, कोर्ट और सरकारी विभागों के चक्कर काट काट कर थक गए हैं. आखिर में हमें धरने और प्रदर्शन का मार्ग अपनाना पड़ा है. इसके बाद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम आमरण अनशन करेंगे और घर पाने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वो उठाया जाएगा.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत