फरीदाबाद की पर्वतीया कालोनी में एक घर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ कर चार महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि पर्वतीय कॉ़लोनी में एक घर से जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ने के लिए एक टीम तैयार की और एक शख्स को ग्राहक बनाकर भेजा.
जिसके बाद पुलिस की ओर से भेजे गए शख्स ने घर में जाकर पूरा मामला तय कर लिया. लेकिन इसी बीच उसने चुपके से बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों को इशारा कर दिया.
जैसे ही पुलिस घर में घुसी वहां से चार महिलाएं और दो युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़ गए. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है और इनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि फरीदाबाद हरियाणा का इंडस्ट्रिय़ल जिला है जहां पर लोग-लोग दूर से रोजी-रोटी कमाने के लिए आते हैं. इसलिए इन शहरों में जिस्मफरोशी के धंधे भी आसानी से फलते-फूलते रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 04, 2015, 09:25 IST