मेवात जिले के नगीना थाना इलाके के गांव इमामनगर और जलालपुर गांवों के विवाद मामले में नगीना पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है साथ ही बाकी लोगों की तलाश कर रही है. जिन्होंने झगड़े को बढ़ावा देने की हरकत की थी. दोनों गांवों में शांति बनी रही इसके लिए पुलिस निगरानी रख रही है.
घटना के दूसरे दिन आज बड़कली-पुन्हाना मार्ग पर बसे इन दोनों गांवों के चौक पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थिति तो नियंत्रण में हैं लेकिन दोनों गांवों में सुलह नहीं होती तक तनाव से इंकार नहीं किया जा सकता.
एएसपी दीपक गहलावत के मुताबिक दोनों गांवों के लोगों की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को अभी तक नहीं मिल पाई है. सूत्र बताते हैं कि दोनों गांवों में सुलह कराने के लिए जल्द ही पंचायत हो सकती है.
गौरतलब है कि शनिवार को आरोही स्कूल में क्रिकेट खेलते समय इमामनगर और जलालपुर गांव के बच्चे आपस में झगड़ गए थे. उसी विवाद के चलते मंगलवार को एक बार फिर झगड़ा हुआ. इस बार झगड़ा इतना बढ़ा कि कई घंटे तक दोनों गांवों के हजारों लोग, महिलाएं, बच्चे सब एक दूसरे पर पथराव, लाठी डंडा लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 05, 2015, 09:24 IST