होम /न्यूज /हरियाणा /सात बेटियों के पिता की हादसे में मौत, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी, काटा बवाल

सात बेटियों के पिता की हादसे में मौत, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी तोड़ी, काटा बवाल

हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत.

हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत.

ग्रामीणों की मांग है कि बेलगाम ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए. क ...अधिक पढ़ें

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद के पनहेड़ा खुर्द इलाके में बेलगाम ट्रैक्टरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. देर शाम को पन्हेरा खुर्द इलाके में बाइक चालक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सूचना देने के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची तो लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. उन्होंने थाना प्रभारी की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी के चालक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है. गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले भी ट्रैक्टर ने 6 साल के बच्चे को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द का यह मामला है. पन्हेरा खुर्द के रहने वाले शेर सिंह की बाइक को ईटों से भरे एक ओवरलोड और तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना में बाइक के दो टुकड़े हो गए और शेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और शव सड़क पर ही रख कर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना देने के बावजूद जब पुलिस लगभग 3 घंटे बाद देरी से पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस की गाड़ी पर फूट पड़ा. उन्होंने थाना प्रभारी की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गाड़ी का शीशा टूट कर चालक को जा लगा और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

फिलहाल, ग्रामीणों की मांग है कि बेलगाम ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए. क्योंकि मृतक शेर सिंह अपने पीछे 7 बेटियां और पत्नी छोड़ गया है, जिनका पालन पोषण तभी हो पायेगा, जब उसकी पत्नी को नौकरी मिलेगी.

Tags: Haryana News Today, Haryana police, Road Accidents

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें