यहां डॉक्टर्स ने एक 3 साल के बच्चे के पेट से 29 मैग्नेट के टुकड़े, एक घड़ी का सेल और 1 पांच पैसे का सिक्का निकाला है. बच्चे को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
वहीं, बच्चे प्रिंस के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स से मंगलवार को मीडिया ने बात की. हुआ यूं कि 3 साल का मासूम प्रिंस मथुरा का रहने वाला है. डॉक्टर्स के मुताबिक, प्रिंस के परिजन उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर आए. जब बच्चे का एक्सरे किया गया तो उसके पेट में कुछ मेटल नज़र आया. इसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया.
डॉक्टर के मुताबिक, वे उस वक़्त हैरान रह गए जब छोटे से बच्चे के पेट में इतने मैग्नेट के टुकड़े देखे. मैग्नेट के टुकड़े पेट के अंदर आपस में चिपक गए थे. जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया. बच्चे के पेट से 29 मैग्नेट के टुकड़े, एक घडी का सेल और एक पांच पैसे का सिक्का निकला है.
परिजनों के मुताबिक, बच्चा घर में बिखरे मैग्नेट के टुकड़े खाता रहा और वो उसके पेट में जाकर चिपक गए. उधर, बच्चे के पिता उसकी तबीयत ठीक होने के बाद बेहद खुश हैं. उनके मुताबिक, वे ज्वैलरी बॉक्स बनाने का काम करते हैं और ये मैग्नेट उसी डिब्बे में लगते हैं. अब वे अपनी गलती मानते हुए लोगों से अपील कर रहे हैं कि बच्चों के खेलते समय उनके आसपास ध्यान रखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 01, 2015, 19:42 IST