महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिले के बादशाह खान अस्पताल में महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. अस्पताल के डॉक्टरों (Doctors) के अनुसार जच्चा और बच्चा सभी सुरक्षित हैं. ग्रामीण इलाकों में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब किसी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.
महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी मंजू गर्भवती थी. उसके पति दीपू ने उसका अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला कि उसके गर्भ में तीन बच्चे पल रहे हैं. जिस पर वह लगातार उसका ध्यान रखते हुए सभी जांच करवा रहे थे कि उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. जिस पर वह उसे बीके अस्पताल लेकर पहुंचे वहां उसकी डिलीवरी सिजेरियन की गई.
उन्होंने बताया कि महिला चिकत्सिक डॉ. रजनी ने अल्ट्रासाउंड व रिपोर्ट आदि देखने के बाद इलाज शुरू कर दिया. तीन बच्चों के जन्म से परिवार के लोग काफी खुश हैं. पूरे अस्पताल में एकदम खुशी का माहौल है, क्योंकि काफी समय के बाद एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों ने जन्म लिया है.
बता दें कि प्रदेश के पानीपत जिले में पिछले साल एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. मॉडल टाउन स्थित मल्होत्रा मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में उत्तर प्रदेश के शामली निवासी महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया था. नवजातों को बाल गहन चिकित्सा यूनिट में एडमिट किया गया था, तो जच्चा को सांस लेने में तकलीफ के चलते डॉ. प्रेम अस्पताल में भर्ती कराया था.
.
Tags: Baby, Baby Care, Pregnant woman
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही