फरीदाबाद में एक बदमाश के यौन उत्पीड़न से तंग आकर दंपत्ति ने राष्ट्रपति से इच्चामृत्यु की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार के मुताबिक लगातार शिकायत के बावजूद पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. वहीं, मीडिया में मामला आने के बाद महिला थाने की एसीपी मामला दर्ज कर जांच करने की बात कह रही हैं.
दरअसल, पीड़िता के मुताबिक उनके पड़ोस में एक सनी नाम का शख्स रहता है. जो एक साल से ज्यादा समय से उसके साथ जबरन बलात्कार कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कई बार पुलिस अधिकारियो से शिकायत की, लेकिन पुलिस हर बार जबरन दबाव डाल कर उन्हें समझौता करवा देती है.
पीड़िता ने बताया की मार्च 2014 में सनी ने उनके बेटे को स्कूल से किडनैप कर लिया और उसे छोड़ने की एवज में उसके साथ बलात्कार किया. आरोप है कि इस दौरान सनी ने महिला का एमएमएस बना लिया. इसके बाद वह उसी फोटो को महिला के पति को दिखाने की धमकी देकर उससे बलात्कार करने लगा और बलात्कार की वीडियो बनाकर उससे पैसे भी ऐंठने लगा. पीड़िता ने कुछ दिन बाद यह बात अपने पति को बताई, जिसके बाद से यह दंपत्ति लगातार पुलिस से इन्साफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की.
पीड़िता के पति के मुताबिक उन्होने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से भी मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब इन्होने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. वहीं इस मामले में जब महिला मामलो की एसीपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है, लिहाज़ा बलात्कार और आईटी एक्ट की धाराओ के तहत आरोपी सनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 03, 2015, 11:50 IST