दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आज जमकर छापेमारी की और मिठाइयों की दुकान पर जाकर उनके सैंपल लिए. स्वास्थ्य विभाग ने सोहना और बल्लभगढ़ में मिठाइयों की दुकानों पर निरीक्षण किया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की मानें तो वो 2 दिनों से शहर के हर हिस्से में मिठाइयों की दूकान पर जाकर मिठाइयों के सैंपल ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो ज्यादा कलर वाली मिठाई नहीं खानी चाहिए क्योंकि वो खतरनाक हो सकती हैं. उनके मुताबिक जिस मिठाई पर रंग न हो उसी मिठाई को खाना चाहिए.
गौरतलब है कि त्योहार के मद्देनजर हर साल में मिठाइयों और खाने की चीजों में मिलावट की खबरें आती हैं. जिनको खाने के बाद कई लोग बीमार भी पड़ जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कहीं से भी कोई शिकायत सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 08, 2015, 14:43 IST