कॉलेज में 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
टोहाना के इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय में अज्ञात लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
मृतक युवक इसी कॉलेज का पूर्व छात्र था. सोमवार को वो किसी कार्य हेतु कॉलेज में आया था. मृतक का नाम गुरदीप उर्फ दीपू है जिसकी आयु 24 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Murder