होम /न्यूज /हरियाणा /भाखड़ा नहर में गिरी कार, हैफेड के फील्ड इंस्पेक्टर की मौत

भाखड़ा नहर में गिरी कार, हैफेड के फील्ड इंस्पेक्टर की मौत

टोहाना में दर्दनाक सड़क हादसा

टोहाना में दर्दनाक सड़क हादसा

उन्होंने बताया कि मृतक उनके गांव से था मिलनसार था जिसको लेकर पूरा गांव शोक में है. वहीं आसपास के गांव भी शोकग्रस्त हैं

फतेहाबाद. टोहाना भाखड़ा नहर में गाड़ी के गिरने से हैफेड फील्ड इंस्पेक्टर (Field Inspector) की मौत का समाचार है. इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर बचा लिया गया. बताया जाता है कि जब यह गाड़ी भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) में गिरी तो आस पास के लोगों ने ड्राइवर (Driver) को बचा लिया. वहीं हैफेड फील्ड इंस्पेक्टर ऋषिराज को नहीं बचाया जा सका.

उनकी इस हादसे में मौत हो गई, जिसका शव टोहाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. मौके पर पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्यवाही कर रही है. इसके बारे में गांव बोस्ती से अजय मेहता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गाड़ी नहर में गिरने से यह हादसा हुआ है.

नहर से निकाली गई कार


अभी ज्यादा जानकारी नहीं है कि हादसा कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि मृतक उनके गांव से था मिलनसार था जिसको लेकर पूरा गांव शोक में है. वहीं आसपास के गांव भी शोकग्रस्त हैं. वहीं हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हनीप्रीत डेरा के लीगल सेल के लोगों से कर रही है लगातार मीटिंग
 अभय चौटाला अनाज मंडी में बोले - सीएम को किसानों के लिए फुर्सत नहीं

Tags: Accident, Fatehabad news, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें