जीवरक्षा दल के डॉ. गोपी ने कोबरा को पकड़कर सुरक्षित स्थान में छोड़ा.
फतेहाबाद. हरियाणा में फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के रतिया रोड टोहाना में सूर्या पैलेस के पास ओढ धर्मशाला के परिसर में एक वृक्ष पर कुंडली मारकर बैठे कोबरा को रेस्क्यू (Rescue of Cobra) किया गया. दरअसल कोबरा के पेड़ पर बैठे होने की जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना पूर्व
पार्षद देशराज ने जीवरक्षा दल के सदस्य डॉ. गोपी को दी. फिर डॉ. गोपी ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से कोबरा को पकड़ने में कामयाबी पाई. उन्होंने फिर इस कोबरा को सुरक्षित स्थान (Safe Place) पर छोड़ दिया. इलाके से कोबरा को दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
टोहाना क्षेत्र में कई प्रजाति के सांप
जीवरक्षादल के डॉ. गोपी ने बताया कि उन्हें फोन पर ओ धर्मशाला में सांप के होने की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तब देखा कि सांप एक पेड़ में छिपा हुआ है. उसे रेस्क्यू करने के बाद डॉ. गोपी ने कहा कि सांप कोबरा प्रजाति का है. उन्होंने बताया कि टोहाना क्षेत्र में कई प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. इनमें कोबरा प्रजाति के सांप भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fatehabad news, Haryana news