होम /न्यूज /हरियाणा /हफ्तेभर से गायब युवक का नहर में मिला शव, नाराज परिजनों ने संस्कार न करने का लिया फैसला

हफ्तेभर से गायब युवक का नहर में मिला शव, नाराज परिजनों ने संस्कार न करने का लिया फैसला

मृतक का शव मिलने के पुलिस से कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण

मृतक का शव मिलने के पुलिस से कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण

फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक सप्ताह से गायब युवक का शव नहर से बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त केवल सिंह ग्रेवाल के रू ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के टोहाना में एक सप्ताह से गायब युवक का शव (Dead body) नहर से बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त केवल सिंह ग्रेवाल के रूप में हुई है, जो चांदपुरा का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को संस्कार हेतु सौप दिया है, लेकिन ग्रामीणों ने मृतक के शव का संस्कार तब तक न करने का फैंसला लिया, जब तक पुलिस (Police) उन्हें कोई न्याय नहीं दिलाती. ग्रामीण शव को लेकर सड़क पर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

परिजनों ने मृतक की पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले केवल सिंह अपनी पुत्री को टोहाना (Tohana) से दवाई दिलवा कर उसे उसके ननिहाल में छोड़ने गए थे, उसके बाद से वो लापता थे. मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी व उसकी सास पर इस सारे मामले में शामिल होने की बात कही है. वहीं शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती, तब तक वे मृतक के शव का अतिंम संस्कार नही करेंगे.

शव को लेकर चांदपुरा हेड पर जमा हुए ग्रामीण
शव को लेकर चांदपुरा हेड पर जमा हुए ग्रामीण


परिजनों ने पुलिस से उचित कार्रवाई  की मांग की

मृतक के भाई रामफल सिंह व रिश्तेदार तरसेम सिंह ने बताया कि इस सारे मामले में मृतक केवल सिंह की सास व उसकी पत्नी का हाथ है. मृतक के मुताबिक पुलिस में इसकी शिकायत की जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. परिजनों ने कहा कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए. अगर पुलिस  जब तक उचित कार्रवाई नहीं करती तब वो मृतक के शव का संस्कार नही करेंगे. वहीं DSP उमेद सिंह ने बताया कि केवल सिंह लापता हो जाने पर जखाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सोनीपत: चेकिंग के दौरान कार से 77 लाख रुपये बरामद, चालक नहीं दे पाए रकम का ब्यौरा

यह भी पढ़ें - हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP ने दिया दो मुस्लिमों को टिकट, इनेलो छोड़कर आए थे

Tags: Fatehabad news, Haryana news, Haryana police, Murder

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें