मृतक का शव मिलने के पुलिस से कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के टोहाना में एक सप्ताह से गायब युवक का शव (Dead body) नहर से बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त केवल सिंह ग्रेवाल के रूप में हुई है, जो चांदपुरा का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को संस्कार हेतु सौप दिया है, लेकिन ग्रामीणों ने मृतक के शव का संस्कार तब तक न करने का फैंसला लिया, जब तक पुलिस (Police) उन्हें कोई न्याय नहीं दिलाती. ग्रामीण शव को लेकर सड़क पर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
परिजनों ने मृतक की पत्नी और सास पर लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले केवल सिंह अपनी पुत्री को टोहाना (Tohana) से दवाई दिलवा कर उसे उसके ननिहाल में छोड़ने गए थे, उसके बाद से वो लापता थे. मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी व उसकी सास पर इस सारे मामले में शामिल होने की बात कही है. वहीं शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती, तब तक वे मृतक के शव का अतिंम संस्कार नही करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fatehabad news, Haryana news, Haryana police, Murder