नहर किनारे मिली शव के बाद मामले की पड़ताल के लिये पहुंची पुलिस
टोहाना. टोहाना पंजाब की ओर से आने वाली भाखड़ा नहर से फटने वाली फतेहाबाद ब्रांच नहर में एक युवक युवती का शव मिला है. दोनों के आपस में हाथ बंधे हुए हैं. डायल 112 को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो के शवों को नहर से बाहर निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है. दोनों की पहचान हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा नहर की सफाई को लेकर रात्रि के समय नहर का पानी बंद किया गया था. नहर में पानी सूखने के कारण शव बहकर अधिक दूरी तक नहीं जा सके.
आसपास के लोगों ने जब नहर के बीच किनारे पर युवक युवती के शवों को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद दोनों की पहचान हुई. युवक की पहचान वार्ड नंबर 19 निवासी 19 वर्षीय अजय के रूप में हुई है जबकि युवती वार्ड नंबर 18 निवासी 16 वर्षीय गुरुमन है. जानकारी अनुसार दोनों मंगलवार की शाम 5 बजे घर से गायब थे. दोनों के परिजन कल से ही दोनों की तलाश कर रहे थे. मृतक लड़की गुरु मन के पिता की मृत्यु हो चुकी है जबकि उसकी मां उसे छोड़कर जा चुकी है. गुरमन की एक छोटी बहन भी है. दोनों का पालन पोषण उसके दादा कर रहे थे.
कहा जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने यह कदम उठाया है. थाना शहर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि डायल 112 टीम को फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि फतेहाबाद ब्रांच नहर में एक युवक व युवती के शव पड़े हैं. सूचना पाते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान कर ली गई है. पोस्टमार्टम के उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि बलदेव सैनी ने बताया कि मंगलवार से ही मेरे वार्ड से एक लड़का गायब था. लड़के के परिजन मेरे पास आए थे. जैसे ही सोशल मीडिया पर मैंने पढ़ा कि एक युवक-युवती का शव नहर से मिला है मैंने उनके परिजनों को फोन किया. पुलिस की जांच और कार्रवाई के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. दोनों की शिनाख्त हो चुकी है.
.
Tags: Crime News, Haryana news, Murder, Suicide
Kids Study Tips: बच्चे का पढ़ाई में नहीं लगता है मन, 5 तरीकों से बढ़ाएं एकाग्रता, पढ़ते टाइम नहीं भटकेगा ध्यान
प्रीमियम बाइक्स के नाम रहेगा जून-जुलाई, हो जाइये तैयार, कम दामों में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों का होगा जलवा
रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI में 5 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर, WTC Final में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका