टोहाना में किसान की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
फतेहाबाद. टोहाना (Tohana) के गांव रत्ताखेडा में देर रात फसलों की देखभाल करने गए किसान (Farmer) ज्वाला राम की मौत (Death) हो गई. मृतक किसान उम्र 54 वर्ष बताई गई है. जानकारी के अनुसान किसान देर रात अपने खेत में फसलों की देखभाल के लिए गया था ताकि कोई अवारा पशु फसल को नुकसान न पहुंचा सके.
सुबह चार बजे उसका बेटा खेत मे चाय लेकर गया तो पिता को बेसुद्ध पाया, जिसे टोहाना नागरिक अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी दलबीर ङ्क्षसह ने बताया कि परिजनों के ब्यान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है.
रोजाना खेत की रखवाली करने जाता था किसान
पुलिस को दिए बयान में मृतक के पुत्र संजय ने बताया कि उसका पिता रोजाना खेत की रखवाली करने के लिए जाता था. बीती रात भी वह करीब ढाई बजे खेतों में गया था. सुबह करीब साढ़े चार बजे वह पिता के लिए चाय लेकर जब वहां पहुंचा तो देखा वे मृत अवस्था में पड़े हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fatehabad news, Haryana news
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS
Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'
JAISLMER: अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर होने से फैली सनसनी, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी