होम /न्यूज /हरियाणा /टोहाना: खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत, पुलिस जांच में जुटी

टोहाना: खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत, पुलिस जांच में जुटी

टोहाना में किसान की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

टोहाना में किसान की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

सुबह चार बजे उसका बेटा खेत मे चाय लेकर गया तो पिता को बेसुद्ध पाया, जिसे टोहाना नागरिक अस्पताल (Hospital) में लाया गया. ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. टोहाना (Tohana) के गांव रत्ताखेडा में देर रात फसलों की देखभाल करने गए किसान (Farmer) ज्वाला राम की मौत (Death) हो गई. मृतक किसान उम्र 54 वर्ष बताई गई है. जानकारी के अनुसान किसान देर रात अपने खेत में फसलों की देखभाल के लिए गया था ताकि कोई अवारा पशु फसल को नुकसान न पहुंचा सके.

सुबह चार बजे उसका बेटा खेत मे चाय लेकर गया तो पिता को बेसुद्ध पाया, जिसे टोहाना नागरिक अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी दलबीर ङ्क्षसह ने बताया कि परिजनों के ब्यान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है.

रोजाना खेत की रखवाली करने जाता था किसान

पुलिस को दिए बयान में मृतक के पुत्र संजय ने बताया कि उसका पिता रोजाना खेत की रखवाली करने के लिए जाता था. बीती रात भी वह करीब ढाई बजे खेतों में गया था. सुबह करीब साढ़े चार बजे वह पिता के लिए चाय लेकर जब वहां पहुंचा तो देखा वे मृत अवस्था में पड़े हुए थे.

 

Tags: Fatehabad news, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें