फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सीएम फ्लाइंग (CM Flying) एक्टिव नजर आई. सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई जगह दबिश दी और नकली सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की. सीएम फ्लाइंग की टीम ने देर शाम फतेहाबाद (Fatehabad) के गांव बुआन में छापेमारी की और नकली डीजल बनाये जाने का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से लाखों लीटर नकली डीजल (Fake Diesel) भी बरामद किया है.
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से डीजल के सैंपल एकत्र कर गोदाम को सील कर दिया है. दरअसल सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव बुआन में नकली डीजल बनाकर बाजार में सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तो मामले का खुलासा हुआ.
सीएम फ्लाइंग ने खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के सहयोग से कथित नकली डीजल के सैम्पल लेकर गोदाम को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से 1 लाख लीटर से अधिक डीजल बरामद किया, जोकि हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ साथ नजदीकी राज्यों में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था.
71 रुपए प्रति लीटर बेच रहे थे नकली डीजल
फिलहाल डीजल के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ये गिरोह 71 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल को बेच रहा था. अभी मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रह है कि ये डीजल और कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Diesel price, Haryana news, Petrol diesel prices, Petrol-Diesel