रतिया के पुराना बाजार में शार्ट सर्किट (Short circuit) के कारण एक मकान में लगी आग में एक व्यक्ति जिंदा जलकर मर (Person burnt alive) गया. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे जब घर से धुआं निकल रहा था तो आस-पड़ोस के लोगों (Neighbour) ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) व पुलिस (Police) को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान मालिक टीटू सिंह जलकर राख हो चुका था.
गौरतलब है कि टीटू सिंह रात को अपने घर पर अकेला ही था. जब पड़ोसियों ने सुबह घर से धुआं निकलते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन घर में मौजूद व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के संदर्भ में पुलिस कर्मचारी राममेश्वर सिंह ने कहा कि घर में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर आने से पता चला कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. उसने बताया कि आग लगने के कारण ही घर में सो रहे मकान मालिक की जलकर मौत हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 20, 2019, 15:46 IST