होम /न्यूज /हरियाणा /फतेहाबाद: रेप केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से वसूले 25 हजार रुपये, 2 महिलाएं गिरफ्तार

फतेहाबाद: रेप केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से वसूले 25 हजार रुपये, 2 महिलाएं गिरफ्तार

दोनों महिलाएं जैसे ही पीड़ित व्यक्ति से ब्लैकमेलिंग की शेष रकम लेने आईं, पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

दोनों महिलाएं जैसे ही पीड़ित व्यक्ति से ब्लैकमेलिंग की शेष रकम लेने आईं, पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

Haryana News: सूचना मिलने पर पुलिस ने एक योजना बनाई और शिकायतकर्ता को 25 हजार रुपये देकर आरोपियों द्वारा बताई गई जगह मा ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में रेप (Rape) के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से दो महिलाओं को 25 हजार रुपऐ के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई दोनों महिलाएं फतेहाबाद (Fatehabad) की रहने वाली हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

डीएसपी दलजीत सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेहूवाला गांव के एक व्यक्ति ने इस बारे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने कहा था कि पिछले दिनों उसके पास एक महिला का फोन आया और उसने उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया. उसकी बातों में आकर जब वो महिला के घर गया तो वहां मौजूद एक अन्य महिला और उसके साथी युवक ने उसे रेप के झूठे केस में फंसाने और वीडियो बनाने की धमकी दी और उससे 50 हजार रुपये मांगे. इससे डरकर शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त को बुलाकर ब्लैकमेलरों को 25 हजार रुपये दे दिए. जिसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया. हालांकि जाते-जाते उन्होंने उसे बाकी के 25 हजार रुपऐ न देने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी.

इस मामले में पीड़ित के पास बार-बार फोन आने पर उसने पुलिस में शिकायत की. सूचना मिलने पर पुलिस ने एक योजना बनाई और शिकायतकर्ता को 25 हजार रुपये देकर आरोपियों द्वारा बताई गई जगह माजरा पुल, हाइवे बाइपास पर भेज दिया. जैसे ही महिलाओं ने पीड़ित व्यक्ति से यह पैसे लिए, पुलिस ने छापेमारी कर दोनों महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 हजार रुपऐ बरामद कर लिए. पुलिस मामला दर्ज कर ब्लैकमेलर महिलाओं के तीसरे साथी को तलाश कर रही है.

Tags: Blackmail, Blackmailing, Crime News, Rape

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें