पराली जलाते किसान
सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक और प्रशासन से लेकर एनजीटी तक सभी हरियाणा मे पराली जलाने पर रोक लगाने के प्रयाास कर रहे है. लेकिन उसके बावजूद भी किसानों द्वारा पराली जलाने का सिलसिला जारी है. हरियाणा के फतेहाबाद में किसान लगातार पराली जला रहे है कृषि विभाग द्वारा हरसेक लिए आंकडे की बात की जाए तो हरियाणा का फतेहाबाद पराली जलाने में नंबर 1 है जबकि दूसरे नंबर किसान कैथल में पराली को आग लगा रहे है.
फतेहाबाद में 25 सितंबर से 5 नवम्बर पराली जलाने के 1306 केस सामने आए हैं तो वहीं कैथल में 1190 पराली जलाने के केस आए हैं. किसान द्वाारा पराली जलाने वायु प्रदूषण हो रहा है और वहीं लोगो को आंखों में जलन और खांसी की शिकायत के मामले भी सामने आ रहे है. फतेहाबाद के स्वामी नगर इलाके में और रतिया विधानसभा में भी किसान द्वारा पराली में आग लगाते वीडियो भी सामने आए हैं.
पराली मामले पर कैप्टन अमरिंदर का तंज, क्या वास्तव में आईआईटी स्नातक हैं केजरीवाल?
किसान पराली में आग लगा रहे हैं, वैसे ही मौसम में भी परिवर्तन आ रहा है. इस समय पूरा जिला स्मॉग की चपेट में है. सूर्य अस्त से पूर्व ही शाम हो जाती है. रात होते होते पूरे क्षेत्र में धुआं छा जा रहा है और स्मॉग का रूप ले रहा है, जिससे हादसा होने के साथ साथ सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. कृषि विभाग के उपनिदेशक बलवंत सहारण ने बताया कि पराली जलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. प्रशासन की और से किसानों को पराली मेंं आग लगाने से रोका जा रहा है.
रविवार को किसानों ने 35 जगहों पर जलाई पराली, स्मॉग के चलते हुए 2 सड़क हादसे
गांव में वेन के जरिए प्रचार किया जा रहा है और किसानों को पराली न जलाने पर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पराली जलाने वालों पर अब तक विभाग की और से 210 किसानों को नोटिस जारी कर दिया गया है और साढ़े सात लाख रुपये जुर्माना बनता है और दस हजार रुपये रिकवर भी हो चुके हैं.
25 सितंबर से हरियाणा में कहा कहा किसानों ने जलाई पराली
फतेहाबाद : 1306
कैथल : 1190
करनाल : 819
कुरूक्षेत्र : 733
सिरसा: 421
जींद: 379
अंबाला 296
पलवल : 210
यमुनागर: 153
हिसार : 80
सोनीपत: 24
पानीपत : 17
पंचकूला : 16
हिसार : 80
झज्जर : 8
भिवानी: 7
रोहतक: 4
फरीदाबाद: 2
गुरुग्राम : 2
महेंद्रगढ़ : 1
चरखी दादरी : 0
नूंह : 0
रेवाडी: 0
.
Tags: Fatehabad news