होम /न्यूज /हरियाणा /फतेहाबाद : गांव के ही 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया

फतेहाबाद : गांव के ही 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया

फतेहाबाद में टोहाना पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की.

फतेहाबाद में टोहाना पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की.

एक झगड़े में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में टोहाना शहर पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 8 आरोपि ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. एक झगड़े में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में टोहाना शहर पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 8 आरोपियों को नामजद कर हत्या का मामला दर्ज (FIR) कर लिया है. बताया जा रहा है कि टोहाना के गांव लोहाखेड़ा में 22 फरवरी 2020 को एक झगड़े में वकील नाम के एक युवक के घायल हो जाने के बाद अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई. वकील की हत्या (Murder) का आरोप गांव में ही पड़ोस के आठ लोगों पर लगाया गया है. FIR दर्ज करने के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लड़की सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.  पुलिस की आगे की कार्रावाई जारी है.

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाकी के हत्या के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इलाज के दौरान हुई युवक की मौत

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आठ लोगों को नामजद किया है. आरोप है कि इन्होंने वकील नाम के युवक की बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बाकी के आरोपियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें - CM कैप्टन बोले- शहीद हो जाएंगे, पानी नहीं देंगे, खट्टर ने दिया यह जवाब

ये भी पढ़ें - 150 की रफ्तार से दौड़ रही लैंड क्रूजर खंभे से टकराई, एक युवती की मौत, 5 घायल

Tags: Fatehabad news, Haryana news, Murder, Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें