होम /न्यूज /हरियाणा /बेराजगारी झेल रहे युवा ने खोली थी दुकान, आग ने कर दिया सब स्वाहा

बेराजगारी झेल रहे युवा ने खोली थी दुकान, आग ने कर दिया सब स्वाहा

दुकान में आग

दुकान में आग

आग इतनी भयंकर थी कि दुकान का शटर, पंखे और अन्य लोहे का सामान भी गर्म होकर मुड़ गया.

    टोहाना में ऑटो मार्केट में सुबह करीबन 3 से 4 बजे के बीच एक दुकान, गैराज और शोरूम में आग लग गई. राहगीर की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़ कर आग पर काबू पाया. इस बीच दुकान जल कर खाक हो चुकी थी, जिसमें एक वैन, बाइक, अन्य दुकान का सामान जल कर खाक हो गया.

    आग इतनी भयंकर थी कि दुकान का शटर, पंखे और अन्य लोहे का सामान भी गर्म होकर मुड़ गया. दुकान का लेन्टर और दुकान अभी तक भट्टी की तरह गर्मा रहा था. आग की सूचना मिलते ही शहरवासियों का वहां पर जमावड़ा लग गया.

    मंदिर में रखे दान पात्र और भगवान के चांदी के मुकुट पर चोरों ने किया हाथ साफ

    दुकान में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. दुकान मालिक काकु ने बताया कि उन्हें जैसे ही पता लगा वो पहुंचे पर अब यहां पर कुछ भी नहीं बचा है. इससे उसके जीवन का संकट खड़ा हो गया है. वो बेराजगार युवा था और अपना कारोबर करके घर चला रहा था पर इस घटना ने उसका जीवन तबाह कर दिया है. पीड़ित ने सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले में उनकी आर्थिक मदद की जाए जिससे उसका जीवन सफल हो सके.

    Tags: Fatehabad news, Fire

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें