उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित लड़की से गैंगरेप (फोटो सांकेतिक)
फतेहाबाद. इन दिनों प्यार का सप्ताह चल रहा है. युवक युवतियां 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे (Valentines Day) मनाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन कुछ प्रेमी ऐसे भी हैं जिनके लिए प्रेम सिर्फ खेल है. ऐसा ही एक खेल फतेहाबाद (Fatehabad) में एक बॉयफ्रेंड ने किया. बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर फॉर्महाउस पहुंचा. वहां उसके तीन दोस्त मौजूद थे. उन्होंने मिलकर लड़की को नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिलाई. इसके बाद बॉयफ्रेंड ने लड़की को दोस्तों के हवाले कर दिया. दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया, जब लड़की को होश आया तो वहां बॉयफ्रेंड नहीं था, सिर्फ उसके तीन दोस्त थे.
होश आने पर नहीं मिला बॉयफ्रेंड
यह पूरा मामला फतेहाबाद हरियाणा का है. लड़की ने होश में आने के बाद अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त संजय उसे अपने साथ 20 दिसंबर की रात 8 बजे बीघड़ हेड के आसपास एक फार्म हाऊस पर ले गया था. जहां उसके तीन दोस्त भी मौजूद थे. जिसमें से एक का नाम अमन था. वहां पर सभी कुछ देर उससे बातचीत करते रहे और बाद में उसे चाय पिलाई. चाय पीते ही वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो पता चला कि उसका दोस्त वहां नहीं है. और वहां तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. युवती ने बताया कि तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने अमन, संजय व दो अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 354 डी 2, 376 डी, 506 आईपीसी, 32 बी, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच डीएसपी सुभाष चंद्र कर रहे हैं. महिला थाना सब इंस्पेक्टर शकुंतला देवी ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. युवती के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों की तलाश की जा रही है.
.
Tags: Gang rape in haryana, Lover
टीम में नहीं हो रहा था सेलेक्शन, निराश था गेंदबाज, अब टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में बना आस
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर