हरियाणा के फतेहाबाद में सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार सुबह हुडा सेक्टर 3 के सामने स्थित नेशनल हाईवे के सामने एक दर्दनाक हादसा पेश आया. जहां हरियाणा रोडवेज की बस ने स्कूटी से जा रही अध्यापिका को टक्कर मार दी. जिससे महिला अध्यापिका की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर 3 निवासी 51 वर्षीय अनुपमा गांव भड़ोवाली के सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर तैनात है. मंगलवार सुबह 8 बजे अपने घर हुडा सेक्टर 3 से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रही थी. जैसे ही नेशनल हाईवे पर पहुंची तो फतेहाबाद से गोरखपुर जा रही बस ने अध्यापिका को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अध्यापिका दूर जाकर गिरी और घायल हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी भी चकाचूर हो गई और हेलमेट भी टुकड़ों में तब्दील हो गया. घायल अध्यापिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका अनुपमा स्थानीय एलआइसी शाखा प्रबंधक संजीव गुप्ता की पत्नी थी. घटना के बाद बस चालक वहां से फ़रार हो गय. पुलिस बस की वीडियोग्राफी कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. हादसा इतना ज़बरदस्त था कि बस द्वारा टक्कर मारने के बाद बस स्कूटी सवार महिला को काफ़ी दूर तक घसीटती हुई ले गई. महिला के सिर इतना खून बहा की हुड्डा सेक्टर की सड़क खून से लाल हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Haryana news