अनार को सुरक्षित रखने के लिए पेटियों में अनार के चारों ओर कागज की कटिंग लगी हुई होती है.
टोहाना (हरियाणा): हिमाचल से भर कर आई अनार की पेटियों में नोटों की कटिंग मिलने से हड़कम मच गया है. एक फल विक्रेता के हवाले से मिली खबर के अनुसार हिमाचल से टोहना मंडी में आई अनार की पेटियों में भर-भर कर नोटों की कटिंग प्राप्त हुई है. नोटों की कटिंग वाला कागज असली है या नकली यह जांच का विषय है. अगर ये नोट की कटिंग असली हुए तो बड़ी लापरवाही मानी जाएगी, वहीं अगर नोट नकली हुए तो कहीं न कही सरकार के लिए ये चिंता की विषय हो सकती है.
टोहना में फल की रेहड़ी लगाने वाले सोनू कुमार ने बताया कि वह फल की रेहड़ी लगाने का काम करता है बीते कई दिनों से हिमाचल पेटियों में बंद होकर अनार आ रहा है. अनार को सुरक्षित रखने के लिए पेटियों में अनार के चारों ओर कागज की कटिंग लगी हुई होती है. लेकिन उन्हें ये कागज नोटों की कटिंग जैसा कागज लगा, जिसमें 500,2000 100 के अलावा 10 रुपए के नोट की कटिंग का कागज भरा हुआ है.
नोटों की कटिंग सरकार के लिए चिंता की विषय है इस मामले की जांच होनी चाहिए की यह नोटों की कटिंग कहां से और कैसे आई है. अगर यह असली नोटों की कटिंग है तो नकली नोट छापने वाला माफिया कागज के माध्यम से इसकी गुणवत्ता को जांच सकता है. अगर यह नकली नोटों की कटिंग है तो भी सरकार के लिए चिंता का विषय है क्यूंकि भारी संख्या में नोटों की कटिंग का मिलना कहीं ना कहीं सरकार की कार्यशैली को संदेह के घेरे में खड़ा करता है. इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Haryana news
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल